रांची. रामनवमी पर जिला में रविवार को ड्राई डे घोषित किया गया है. इससे संबंधित आदेश डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश पर जारी किया गया है. आदेश के अनुसार जिला में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार और क्लब सहित थोक बिक्री परिसर (जेएसबीसीएल) में देशी व विदेशी शराब की बिक्री बंद रहेगी. संबंधित पदाधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने, अपने-अपने क्षेत्र में खुदरा शराब दुकानों को बंद कराने व सघन गश्ती और छापामारी कर अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है