22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से बस पर सवार तीन बारातियों की मौत, पांच गंभीर

तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू गांव आ रही बारातियों से भरी बस के ऊपर सवार कुछ लोग रविवार की देर रात 11 हजार वोल्ट करंट के संपर्क में आ गये. इस हादसे में एक नाबालिग समेत तीन बारातियों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

तमाड़. तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू गांव आ रही बारातियों से भरी बस के ऊपर सवार कुछ लोग रविवार की देर रात 11 हजार वोल्ट करंट के संपर्क में आ गये. इस हादसे में एक नाबालिग समेत तीन बारातियों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. सभी बाराती सरायकेला जिला के कुचाई थाना अंतर्गत बारूहातू गांव के थे. बताया जाता है कि चोगागुटू गांव से पहले गांव में प्रवेश करते वक्त बस के ऊपर बैठे लोग करंट के संपर्क में आ गये और यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार सरायकेला के बारूहातू निवासी शिवशंकर सिंह मुंडा की शादी तमाड़ के चोगागुटू गांव निवासी सबिता कुमारी से तय हुई थी. रविवार की शाम बरातियों को लेकर बस तमाड़ के लिए निकली थी. बस में कुल 80 बाराती सवार थे. इनमें कुछ लोग बस के ऊपर बैठ गये थे. रात करीब 12 बजे जैसे ही चोगागुटू गांव में प्रवेश करने के लिए मुड़ी. 11 हजार वोट तार पर किसी की नजर नहीं पड़ी और ऊपर बैठे लोग उसके संपर्क में आ गये. करंट लगते ही दिनेश सिंह मुंडा (36), मुंडा मुंडा (25) और जितेन सिंह मुंडा (12) की मौत हो गयी, जबकि लंबार मुंडा, शंकर मुंडा, सुभाष मुंडा, उपेन मुंडा और चरण मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी के साथ चीख-पुकार मच गयी. इसकी सूचना मिलते ही वधु पक्ष के लोग भी दौड़ते हुए आये. सभी की मदद से आनन-फानन में सभी को तमाड़ सीएचसी ले जाया गया, जहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. शादी के घर में पसरा मातम: इधर, घटना के बाद लड़की के घर में मातम पसर गया. मेहमानों की खुशी गम में बदल गयी. घटना के बाद वर और वधु पक्ष ने आपस में सलाह मशविरा किया, जिसके बाद शादी करायी गयी. ग्रामीणों के अनुसार इस दौरान मेहमानों के लिए बने भोजन धरे रह गये. महिलाओं के रोने की आवाज सुन वहां मौजूद लोग भी गमगीन थे. रात से सुबह तक वधु के घर के सामने लोगों की भीड़ लगी हुई थी. वहीं कुछ लोग घायलों के साथ रिम्स पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel