कार्रवाई़ आइटीआइ बस स्टैंड के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा
– चोरी का सामान बेचने के लिए क्रेता को किया था तैयार
वरीय संवाददाता, रांची
कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम कॉलोनी के एक बंद घर में हुई लाखों के जेवरात की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. यह जानकारी डीआइजी सह रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि चोरी को लेकर 28 अगस्त को कांके थाना में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. इस दौरान पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि चोरी की घटना में शामिल अपराधी आइटीआइ बस स्टैंड, पिस्का मोड़ के पास छिपे हुए हैं. इसे बाद पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची. तब सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम, स्वर्ण जयंती नगर निवासी अरुण कुमार शर्मा और रोहित कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा गया. दोनों चोरी का सारा सामान एक बैग में रख कर बेचने के लिए दूसरी जगह जा रहे थे. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने के लिए तैयार होने वाले संतोष सोनी को न्यू मधुकम चूना भठ्ठा, सुखदेवनगर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अरुण कुमार शर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ गोविंदपुर (नवादा), रांची के सुखदेवनगर थाना, टाटीसिलवे, नगड़ी, कांके और रातू थाना में पहले से केस दर्ज है. इसी तरह रोहित कुमार के खिलाफ सुखेदवनगर थाना में एक केस है. छापेमारी दल में डीएसपी अमर कुमार पांडेय और कांके थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक शामिल थे.———————-
चोरों के पास से बरामद सामान
ब्लू रंग का एक्टिवा स्कूटी, झुमका सोना का-तीन जोड़ा, लरी सोना का-दो जोड़ा, बाली सोना का-तीन जोड़ा, चेन सोना का-दाे पीस, पायल चांदी का-छह जोड़ा, घुंघरू चांदी का-एक पीस, नथिया सोना का-चार पीस, लॉकेट सोना का-दो पीस, चूड़ी चांदी का-चार जोड़ा, सिंगल-एक पीस, हार सेट सोना का-एक पीस, ब्रॉसलेट चांदी का-तीन पीस, मांगटीका सोना का-एक पीस, अंगूठी सोना का-तीन पीस, जीतिया सोना का-एक पीस, चांदी का सिक्का-छह पीस, राधा-कृष्ण का चांदी की मूर्ति-एक पीस, ग्लास चांदी का-एक पीस, चम्मच चांदी का-एक पीस, कटोरी चांदी-एक पीस, सिल्वर मेडल-एक, पंजा सेट, सिटी गोल्ड का एक पीस और एन्ड्रॉयड मोबाइल -दो पीस बरामद किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

