पिपरवार. गुरुनानक जयंती को लेकर बचरा में सिख समुदाय द्वारा गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी बचरा गुरुद्वारा से शुरू हुई और एलओ कॉलोनी तक गयी. इस दौरान सिख समुदाय के लोग …बोले सो निहाल-सत श्री अकाल का जयकारे लगा रहे थे. वहीं, समुदाय की महिलाएं कीर्तन-भजन कर रही थीं. एलओ कॉलोनी में लोगों ने निशान साहेब का सत्कार किया और फेरी में शामिल लोगों को जलपान कराया. मौके पर काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल थे. जानकारी के अनुसार पांच नवंबर को बचरा गुरुद्वारा में गुरुनानक जी की जयंती मनाने को लेकर अभी से कई तरह के कार्यक्रम शुरू किये गये हैं. तीन दिनो तक सिख समुदाय कॉलोनियों में प्रतिदिन प्रभात फेरी निकालेंगे. इसके बाद गुरुद्वारा की सेवा में लग जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

