31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों को अधिकार दिलाने में सहयोग करें प्रबंधन : ग्रामीण

रैयत विस्थापित मोर्चा केडीएच शाखा की बैठक विश्रामपुर पंचायत भवन में जालिम सिंह की अध्यक्षता में हुई.

रैयत विस्थापित मोर्चा केडीएच शाखा ने की बैठक

प्रतिनिधि, खलारी

रैयत विस्थापित मोर्चा केडीएच शाखा की बैठक विश्रामपुर पंचायत भवन में जालिम सिंह की अध्यक्षता में हुई. केडीएच परियोजना के रैयत विस्थपितों की नौकरी मुआवजा और सुविधाओं पर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि विश्रामपुर गांव के समीप खदान पहुंच गया है. इससे खदान में होने वाली ब्लास्टिंग से भूकंप का अहसास हो रहा है. साथ ही उड़ने वाली धूल डस्ट से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, खदान से सटे घरों के नजदीक जहरीली गैस का रिसाव भी नियमित हो रहा है. मोर्चा के लोगों ने कहा कि प्रबंधन ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति उदासीन बना हुआ है. कहा कि केडीएच परियोजना में बाहरी लोगों द्वारा गलत ढंग से कागजात बनाकर नौकरी लेने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने मांग की कि सीसीएल प्रबंधन व अंचल केडीएच परियोजना के मूल रैयतों को उनका अधिकार दिलाने में सहयोग करें. केडीएच परियोजना में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नौकरी देने का प्रयास किया गया तो मोर्चा प्रबंधन के विरुद्ध जोरदार आंदोलन करने की तैयारी में है. बैठक का संचालन प्रभाकर गंझू ने किया. एरिया उपाध्यक्ष अमृत भोगता, दामोदर गंझू, धर्मराज गंझू, बालजीत गंझू, सोनू गंझू, देवलाल गंझू, किसुन मुंडा, निलेश गंझू, चंद्रदीप भोगता, सिप्ता गंझू, गुड्डू गंझू, अनिकेत गंझू, संजय गंझू, महावीर गंझू, देवेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें