रांची. नवपत्रिका प्रवेश के साथ शुक्रवार को माता रानी का पट खुल गया. मां के सातवें स्वरूप की पूजा हुई. श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के पूजा पंडाल का उदघाटन बेलवरण पूजा व नव पत्रिका प्रवेश के साथ हुआ. इस अवसर पर किशोर साहू, रमेश सिंह, उदय साहू, राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे. महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि अष्टमी को 101 किलो शुद्ध घी से निर्मित लड्डू भोग के साथ भक्त महावीर चौक पहुंचेंगे. सात अप्रैल को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा में पुरोहित अजीत पाठक के सान्निध्य में यजमान देवाशीष दत्ता व तान्या दत्ता ने पूजा की. भक्तों ने माता रानी के दर्शन किये. शाम सात बजे माता की महाआरती हुई. स्थानीय कलाकारों ने माता का भजन पेश किया. आयोजन में प्रकाश वर्मा, राकेश पाल, महेश विजय, मुकेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, राजकुमार पाल, हिमांशु शेखर दास, विनय गुप्ता, लड्डू साव आदि सहयोग कर रहे हैं. मनोज वर्मा ने बताया कि महाष्टमी की पूजा आज सुबह नौ बजे शुरू होगी. रात 12.05 से 01.00 बजे तक संधि बली होगा. आज महाअष्टमी है. रात 12.05 बजे तक अष्टमी तिथि है. छह अप्रैल को महानवमी है, जो रात 11.15 बजे तक रहेगी. वहीं सात अप्रैल को रात 10.55 बजे तक दशमी तिथि है.
सेक्टर टू में वासंती दुर्गोत्सव
रांची बंगीय सांस्कृतिक परिषद सेक्टर टू में आयोजित वासंती दुर्गोत्सव में शुक्रवार सुबह सप्तमी की पूजा हुई. वहीं शाम में सांध्य आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयाेजित हुआ. कोलकाता की प्रसिद्ध गायिका लोपामुद्रा मित्रा ने भक्तों को झुमाया. रवींद्र संगीत पेश किये. भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी. वहीं अन्या दास, शौमिली दास गुप्ता, ओली चक्रवर्ती ने पारंपरिक व भक्ति गीतों पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर तारफी बटोरी. इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक सुकृत भट्टाचार्य, अध्यक्ष सुब्रतो बनर्जी, सचिव सजल बनर्जी, उपाध्यक्ष राजकुमार चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. मंच संचालन रिंकू बनर्जी ने किया.देवालय मंदिर में दुर्गा पूजा
लोअर वर्द्धमान कंपाउड स्थित देवालय मंदिर में श्री चैत्री दुर्गा पूजा व रामनवमी पूजा का उदाघटन विधायक सीपी सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि धर्म से हम सभी को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती है. इस तरह के धार्मिक आयोजन से समाज के अंदर एक बेहतर वातावरण तैयार होता है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व वार्ड पार्षद रोशनी खलखो, पूजा समिति के अध्यक्ष टीके दत्ता, सचिव विजय चौधरी, दीपक दास, देवाशीष विश्वास, शिशिर चक्रवती, आशुतोष रक्षित, रोहित शर्मा और वासुदेव मुखर्जी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है