पिपरवार. पिपरवार भूमिगत खान में रैयतों के नियोजन की मांगों पर प्रबंधन की मंगरदाहा रैयत विस्थापित समिति व झारखंड संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधियों के साथ एजेंडा मीटिंग सोमवार को हुई. मैनेजर वीरेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आउटसोर्सिंग कंपनी जेएमएस अधिकारियों की उपस्थिति में नियोजन में 75 प्रतिशत स्थानीय युवकों को अवसर देने, नियोजित कर्मियों को नियमानुसार वेतन का भुगतान करने, खान सुरक्षा नियमों का सख्ती से अनुपालन करने व पुनर्वास केंद्रों में पेंडिंग मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की मांगों पर चर्चा की गयी. पर, आपसी सहमति नहीं बनने की वजह से बैठक विफल हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों ही संगठन के लोग प्रबंधन से लिखित आश्वासन चाहते थे. वार्ता विफल होने पर मंगरदाहा रैयत विस्थापित समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि 16 जनवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन खान बंदी हो कर रहेगा. मौके पर जेएमएस अधिकारी अंजन कुमार राय, सत्यजीत मंडल व ग्रामीण युवकों में वीरेंद्र गंझू, संजय कुमार गंझू, गंगा, भुईयां आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

