सिल्ली. प्रखंड के पतराहातू के छोटाचांगड़ु नीलगिरि मेला के आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक निलगिरि पहाड़ परिसर में भजोहरि महतो की अध्यक्षता की हुई. बैठक में 17 जनवरी को लगनेवाले निलगिरि मेले की तैयारियों, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेले में टुसू प्रतियोगिता, कृषि प्रदर्शनी, पाता नाच, मुर्गा लड़ाई समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बैठक में आयोजन समिति के संरक्षक भूपेन भगत व श्रीपद महतो, अध्यक्ष त्रिलोचन बड़ाइक, सचिव शिवनाथ महतो, सह सचिव बनमाली महतो एवं कोषाध्यक्ष चंडी महतो बनाये गये. मौके पर स्वागत समिति के रासबिहारी बड़ाइक, महकम महतो, भरत महतो अमूल्य महतो, घनश्याम रविदास, जय सियाराम महतो, मेघनाथ महतो, लखीचरन महतो, हलधर महतो समेत समिति के सदस्य गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

