सिल्ली. प्रखंड की बन्ता हजाम दक्षिणी पंचायत के ग्राम हजाम में आयोजित दो दिवसीय हजाम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार शाम को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी. प्रतियोगिता में आसपास की 10 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच नवजागरण क्लब हजाम व रेड राइडर्स हजाम के बीच खेला गया. जिसमें रेड राइडर्स ने नवजागरण क्लब को चार विकेट से हराकर प्रतियोगिता का चैंपियन बना. मुख्य अतिथि मुखिया गंगा नारायण सिंह मुंडा एवं अन्य गणमान्य लोगों ने विजेता टीम को नकद पांच हजार रुपए एवं चैंपियन ट्राफी तथा उप विजेता टीम को नकद तीन हजार रुपए एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया. फाइनल मैच के सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. उमेश कोइरी को मेन ऑफ द टूर्नामेंट एवं अनंत नायक को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के दौरान कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृट प्रदर्शन करने वाले गांव के कई लोगों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया गंगा नारायण सिंह ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी ने अपने जोश एवं खेल भावना के साथ प्रदर्शन किया है. उन्होंने आयोजक समिति सदस्यों के प्रयासों की सराहना किया और धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आये दिन होते रहना चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का उचित अवसर मिलता रहे. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष बलराम मुखियार, कोषाध्यक्ष गोविन्दा मुण्डा, किशोर मुण्डा, विश्वनाथ हजाम, भरत केशरी, सुभाष महतो, तारकेश्वर मुण्डा, सुकुमार मांझी, समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

