15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : राज्य सरकार पर धान खरीद का 280 करोड़ रुपये बकाया

झारखंड में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों से धान की खरीद जारी है. पिछले साढ़े तीन माह में 50,457 किसानों से 32.06 लाख क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है.

रांची. झारखंड में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों से धान की खरीद जारी है. पिछले साढ़े तीन माह में 50,457 किसानों से 32.06 लाख क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. धान खरीद के एवज में सरकार की किसानों पर 769.52 करोड़ की देनदारी बनती है, लेकिन अब तक किसानों के बीच 489.02 करोड़ का ही भुगतान हो पाया है. ऐसे में किसानों का सरकार के पास अब भी 280.50 करोड़ रुपये बकाया है. पहली किस्त के रूप में 45,136 किसानों के बीच 320.60 करोड़ रुपये व दूसरी किस्त के रूप में 21,569 किसानों के बीच 156.14 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं 19,763 किसानों को दूसरी किस्त के साथ-साथ बोनस की राशि का भुगतान किया गया है.

बोनस दिया जा रहा

केंद्र ने इस बार साधारण धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान की दर 2310 रुपये तय की है. इसमें राज्य सरकार की ओर से प्रति क्विंटल 100 रुपये का बोनस दिया जा रहा है. ऐसे में किसानों से साधारण धान की खरीदारी पर 2400 रुपये प्रति क्विंटल राशि के भुगतान का प्रावधान है. सरकार की ओर से धान खरीद को लेकर 60 लाख क्विंटल का लक्ष्य तय किया गया है. अब भी सरकार लक्ष्य से लगभग 28 लाख क्विंटल पीछे है. सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य की आधी राशि का भुगतान धान खरीद के समय किया जा रहा है. वहीं, कहा गया है कि दूसरी किस्त व बोनस की राशि का भुगतान राइस मिलरों से चावल आने के बाद किया जायेगा. इसकी वजह से किसानों की बकाया राशि के भुगतान में विलंब हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel