चान्हो.
लेपसर गांव में दो दिवसीय मंडा पूजा बुधवार को झूलन कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. झूलन के दौरान शिव भक्तों ने मंडा खूंटा के बनस झूला से आस्था के फूल बरसाये. जिसे लेने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही. इस अवसर पर मेला का आयोजन भी किया गया था. जहां देर शाम तक ग्रामीणों ने मेले का आनंद लिया. इससे पहले मंडा पूजा को लेकर मंगलवार की रात को धुआंसी, फूलखुंदी व जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सन्नी टोप्पो व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य आशुतोष तिवारी शामिल हुए. फूलखुंदी कार्यक्रम में नंगे पांव अंगारों पर चलकर भक्तों ने अपनी शिव भक्ति का परिचय दिया. मंडा पूजा के आयोजन में शिव मंडा पूजा समिति लेपसर के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव संजय गोप कोषाध्यक्ष मुकेश उरांव व संरक्षक शेखर गोप, तुलसी पाहन, राजेश साहू, उमेश गोप व अन्य लोगों ने सहयोग किया.लेपसर गांव में दो दिवसीय मंडा पूजा झूलन कार्यक्रमचान्हो 2, बनस झूला से फूल बरसाते भोक्ता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

