हटिया.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया पटेल नगर के पास निफ्ट के बाउंड्री से सटे लगभग 50 दुकानों को रांची नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया. निगम की टीम ने मंगलवार को सुबह 10:00 बजे जेसीबी और ट्रक लेकर पहुंचे और अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार रांची नगर निगम के द्वारा कई बार दुकानों को हटाने की नोटिस दिया गया था. लेकिन दुकानदारों ने दुकानें नहीं हटायी. इसके बाद मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. कार्रवाई में कई ठेला और सामान को जब्त कर नगर निगम कार्यालय ले जाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

