24.4 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आउटर रिंग रोड का एलाइनमेंट नहीं हो सका फाइनल, मंजूरी का इंतजार

Ranchi News: कुल 195 किमी का आउटर रिंग रोड बनना है. पूरी तरह एलाइमेंट फाइनल करके स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजना है, तभी इसकी स्वीकृति हो सकेगी.

रांची. रांची के आउटर रिंग रोड का पूरा एलाइनमेंट फाइनल नहीं हो सका है. अब तक केवल एनएच 33 में ओरमांझी के पास से एनएच 75, एनएच 23 तथा एनएच 75 एक्सटेंशन तक ही एलाइनमेंट तय हुआ है. इसे अंतिम रूप से फाइनल नहीं किया गया है. कुल 195 किमी का आउटर रिंग रोड बनना है. पूरी तरह एलाइमेंट फाइनल करके स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजना है, तभी इसकी स्वीकृति हो सकेगी.

तीन साल पहले हुई थी घोषणा

रांची के लिए आउटर रिंग रोड बनाने की घोषणा करीब तीन साल पहले हुई थी. केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री ने इसके लिए 5000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. इसकी जिम्मेवारी नेशनल हाइवे विंग झारखंड को दी गयी है. ऐसे में एनएच द्वारा इसका सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे में पाया गया है कि इसमें करीब 7000 करोड़ रुपये खर्च आ सकता है. भू-अर्जन के लिए भी राशि का आकलन किया गया है.

रिंग रोड के बाद इनर रिंग रोड बनना शुरू

इधर पथ निर्माण विभाग ने रांची के लिए रिंग रोड का निर्माण करा दिया है. इसका निर्माण अलग-अलग चरणों में कराया गया. वहीं अब जाकर इनर रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है. इसका पहले चरण का काम जारी है. दूसरे चरण का काम शुरू होने वाला है. वहीं तीसरे व चौथे चरण का काम भी जल्द शुरू कराने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel