रांची (वरीय संवाददाता). राज्य के कई जिलों में गरमी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. कई जिलों का तापमान सामान्य से पांच से लेकर सात डिग्री सेसि तक ऊपर हो गया है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि पार हो गया है. इससे आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से भी राहत की उम्मीद है. कई जिलों में बारिश भी हो सकती है. आसमान में बादल रह सकता है.
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 19 से 22 मार्च तक कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 17 और 18 मार्च को राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. आकाश में बादल रह सकते हैं. 19 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्के गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 20 मार्च को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 21 और 22 मार्च को भी राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.चार डिग्री सेसि तक गिर सकता है अधिकतम तापमान
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राजधानी सहित राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान अगले तीन-चार दिनों में तीन से चार डिग्री सेसि तक गिर सकता है. राजधानी का अधिकतम तापमान 33-34 तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेसि के आसपास रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से करीब छह तथा न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि ऊपर रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब सात डिग्री सेसि ऊपर रहा. चाईबासा का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि के आसपास रहा.किस दिन कहां बारिश का अनुमान
17 मार्च – गढ़वा, पलामू, लातेहार, देवघर, जामताड़ा, दुमका19-20मार्च – रांची, गुमला, खूंटी, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, खरसांवा, सिमडेगा21 मार्च – गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है