16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंध्र प्रदेश की टीम ने प्रखंड के मनरेगा पार्क का किया दौरा

आंध्र प्रदेश की टीम ने आइएएस दिनेश कुमार की अगुवाई में प्रखंड के ईटा पंचायत के मनरेगा पार्क का दौरा कर विभिन्न जानकारी ली

प्रतिनिधि, बेड़ो.

आंध्र प्रदेश की टीम ने आइएएस दिनेश कुमार की अगुवाई में प्रखंड के ईटा पंचायत के मनरेगा पार्क का दौरा कर विभिन्न जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने पार्क में आम बागवानी, सिंचाई कूप निर्माण की योजना, डोभा निर्माण, टीसीबी, कच्ची नाली, वर्मी कंपोस्ट सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को देखा और जायजा लिया. महिला मंडल की दीदी से मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी व बिरसा हरित ग्राम योजना के वार्षिक लाभ की जानकारी ली. बीडीओ राहुल उरांव ने बताया कि अधिकतर योजनाएं व्यक्तिगत ही होती हैं, जबकि सामुदायिक योजना अपेक्षाकृत कम लिया जाता है. क्योंकि किसानों व ग्रामीण इसकी मांग कम करते हैं. किसानों की आमदनी के संबंध में उन्होंने कहा कि बागवानी से एक एकड़ जमीन से आम के फलों को बेचकर 40 से 50 हजार रुपये सालाना कमा लेते हैं. जबकि इसी भूमि पर इंटरक्रॉपिंग फसल की खेती से अतिरिक्त आमदनी होती है. मौके पर मनीष कुमार, बीपीओ संजय तिर्की, ग्राम प्रधान बुधराम बाड़ा, मुखिया अनीता बाड़ा, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल, सद्दाम हुसैन अंसारी, अभय आशीष कोया, सुरेश लिंडा, महिला मंडल की सदस्य, योजनाओं के लाभुक, मजदूर व ग्रामीण उपस्थित थे.

बेड़ो, मनरेगा पार्क का अवलोकन करते आंध्र प्रदेश की टीम के सदस्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel