26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : अब राज्यपाल की अनुमति के बिना विवि के बाहर शिक्षकों की नहीं होगी प्रतिनियुक्ति

Ranchi News : राज्यपाल सह कुलाधिपति की अनुमति के बिना अब विवि के बाहर किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं होगी.

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति की अनुमति के बिना अब विवि के बाहर किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं होगी. प्रतिनियुक्ति से पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति से अनुमति लेना आवश्यक होगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार के निर्देश पर उनके अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रधान सचिव को भेजे गये पत्र में यह भी कहा है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्त गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनमोल लाल को तत्काल उनके मूल विभाग यानी रांची विवि में योगदान करने का निर्देश दिया है.

विवि में कर्मचारियों ने आंदोलन चला रखा है

ज्ञात हो कि डॉ लाल को लेकर विवि में कर्मचारियों ने आंदोलन चला रखा है. डॉ लाल उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में तीन वर्ष के लिए बतौर उपनिदेशक प्रतिनियुक्ति पर गये हैं. तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर निदेशालय में कामकाज के बोझ को देखते हुए उन्हें नयी प्रतिनियुक्ति या फिर तीन माह (जो पहले हो) के तहत अवधि विस्तार दिया गया है. इस मामले में राजभवन के हस्तक्षेप के बाद डॉ लाल को वापस रांची विवि में योगदान करने की संभावना बढ़ गयी है. जेपीएससी से अनुशंसित 2008 बैच के डॉ लाल मारवाड़ी कॉलेज में गणित के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें