रांची.
इडीएस सुपर डिवीजन क्रिकेट में जस्टिस सीसी ने आरसीए को आठ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीए ने 132 रन बनाये. आरसीए की ओर से वत्सल ने 31 रन बनाये. जस्टिस के प्रभजोत ने 29 रन देकर पांच विकेट झटके.जवाब में जस्टिस क्रिकेट क्लब ने दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं, जस्टिस सीसी की ओर से जयंत ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. रितेश ने 30 रन बनाये. आरसीए : 132 रन (वत्सल 31, विनय 28, सत्यम 21, प्रभजोत पांच व सौरभ दो विकेट). जस्टिस सीसी : 134 रन (जयंत 54, रितेश 30, रणधीर 22 व विवेक 22, सलाउद्दीन व शाहिद को एक-एक विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है