Success Story Farmer : अगर किसी काम को पूरी मेहनत, लगन, और जुनून से किया जाएं तो उसका परिणाम जरूर मिलता है. राजधानी रांची के एक किसान भदया महतो ने अपने मेहनत और जुनून से कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. टाटीसिलवे के भदया महतो ने बड़े पैमाने पर तरबूज की खेती की और अपनी पहली फसल से ही वो लखपति बन गए. उन्होंने एक ही दिन में डेढ़ लाख रुपए का तरबूज बेचा. आसपास के क्षेत्र में भदया महतो एक प्रगतिशील किसान के रूप में चर्चा का विषय बन गए हैं.
भदया महतो ने पहली बार की तरबूज की खेती
भदया महतो ने 30 मजदूरों से दो ट्रक पर कुल 20 टन यानी 20 हजार किलो तरबूज एक ही दिन में कोलकाता भेजा. उन्होंने बताया कि औपचारिक स्कूली शिक्षा पूरी नहीं होने के बावजूद उनमें खेती का जुनून हमेशा रहा. अपने 40 साल के खेती के कैरियर में उन्होंने पहली बार तरबूज की खेती की. उन्होंने अपनी 7 एकड़ की जमीन पर उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से तरबूज लगाया. उनकी खेत में लहलहाते फसलों ने पहली बार में ही भदया महतो को लखपति बना दिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
तरबूज के अलावा भी कई फसलों से हुआ मुनाफा
तरबूज के अलावा भदया महतो ने 50 डिसमिल भूमि पर 3 क्विंटल से अधिक स्ट्रॉबेरी की खेती की, जिससे 1 लाख से अधिक की आमदनी हुई. उन्होंने बताया कि हर एक सप्ताह में 4 हजार रुपए का स्ट्रॉबेरी बेचा. ग्राफ्टेड टमाटर के भी पौधे लगाये, जिससे 100 क्विंटल की उपज हुई. खेत से 5 क्विंटल प्याज और 50 क्विंटल धन का भी बढ़िया उत्पादन हुआ.
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, तिलैया डैम में डूबी बोलेरो, 2 की मौत
बिजली कटने के डर से बिल जमा करने की मारामारी, सर्वर डाउन से बढ़ी परेशानी
Ranchi News : रिम्स के सेंट्रल लैब में 18 माह में 11 लाख से ज्यादा जांच