15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : विजिट झारखंड का प्रचार करेंगी स्टेफी पटेल

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलीं मॉडल सह अभिनेत्री

रांची. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से सोमवार को नेपाल हाउस स्थित उनके कार्यालय में हजारीबाग की मॉडल व अभिनेत्री स्टेफी पटेल ने मुलाकात की. मंत्री ने कहा कि सोना झारखंड की बेटी स्टेफी पटेल से मुलाकात हुई. हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया है. चाहे वह अभिनय ही क्यों न हो. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर विजिट झारखंड के कारवां में एक और हीरा शामिल हुआ.

पहाड़ी मंदिर, बड़ा तालाब जैव विविधता विरासत स्थल में होंगे शामिल

रांची. रांची का पहाड़ी मंदिर, बड़ा तालाब और हरमू नदी समेत अन्य अब जैव विविधता विरासत स्थल घोषित हो सकते हैं. इसके लिए पीसीसीएफ सह सदस्य सचिव संजीव कुमार ने जैव विविधता प्रबंधन समिति से प्रस्ताव मांगा है. साथ ही इन जगहों पर हो रहे कचरे की डंपिंग और इसके नुकसान को चिह्नित करने की बात कही है. श्री कुमार ने समिति को जल्द से जल्द प्रस्ताव झारखंड जैव विविधता पर्षद में भेजने का निर्देश दिया है. इससे पहले पर्षद राज्य के 15 जिलों के 106 स्थल को जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में चिह्नित कर चुका है. इसमें रांची के अनगड़ा प्रखंड के चतरा वन पर्यटक स्थल, डुंगरी टोली (बुढ़ा महादेव), ढेलुवाखुवा और सरना स्थल शामिल हैं.

शुल्क वसूली पर एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

रांची. निबंधन महानिरीक्षक ने खनन पट्टों के रजिस्ट्रेशन के दौरान वसूल की गयी निबंधन व मुद्रांक शुल्क पर उपायुक्तों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने लिखा है कि खनन पट्टों के रजिस्ट्रेशन पर कम शुल्क लिये गये थे. ऐसे में जिन मामलों में शुल्क कम लिये गये हैं, प्रावधान के मुताबिक शुल्क वसूल कर इसकी जानकारी दें. इससे पूर्व भी उपायुक्तों को इस बाबत पत्र लिखा गया था. जिसमें कहा गया था कि निबंधन व स्टांप शुल्क मिलाकर कुल सात प्रतिशत शुल्क लिया जाना था. पर कई रजिस्ट्रेशन में शुल्क कम लेने का मामला सामने आया था. ऐसे में जो शुल्क कम लिये गये थे, उसे वसूलने का निर्देश दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel