मैक्लुस्कीगंज. महाशिवरात्रि को लेकर मैक्लुस्कीगंज में विशेष तैयारी की गयी है. मायापुर पंचायत के चीनाटांड़ स्थित पहाड़ी बाबा शिव मंदिर में इस वर्ष भी शिवरात्रि पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर सेवा समिति चीनाटांड़ के अध्यक्ष रामकेवल गंझू व संयोजक राजेश गंझू ने बताया कि पूजा के पश्चात महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इधर, तुमांग पंचायत के नौ नंबर स्थित शिवालय, नावाडीह, हेसालौंग स्थित दामोदर नाथ शिवालय, लपरा शिवालय में भी जलाभिषेक, शृंगार पूजन की विशेष तैयारी की गयी है. मौके पर बिनोद गंझू, महेंद्र गंझू, राजू गंझू, रमेश गंझू, दिनेश्वर गंझू, आनंद गंझू, अनिल गंझू, विजेंद्र भोगता, संजय भोगता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व समिति सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है