खलारी. गायत्री प्रज्ञा पीठ सह गायत्री मंदिर खलारी में गुरु पूर्णिमा को लेकर गुरुवार को विशेष हवन-पूजन किया गया है. सुबह में मंदिर के परिव्राजक ललन प्रसाद सिंह द्वारा मां गायत्री, गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा व माता भगवती देवी का दैनिक पूजन किया गया. साथ ही गुरु पूर्णिमा को लेकर जनकल्याण और लोगो के स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना के साथ तीन पालियों में विभिन्न देवी-देवताओं के नाम पर आहुति देते हुए हवन-पूजन किया गया. मौके पर अमित प्रसाद गुप्ता की पुत्री श्रुति गुप्ता का विद्यारम्भ संस्कार सहित अन्य संस्कार सम्पन्न कराये. पूर्णाहुति के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर उन्होने सभी श्रद्धालुओं से कहा कि प्रत्येक रविवार को हवन का कार्यक्रम किया जाता है. उन्होने इस विशेष हवन में शामिल होने का अपील की है. इस अवसर पर रामदेव प्रसाद अग्रवाल, यशवर्धन साहू, राजेन्द्र चौहान, राजेश वर्मा, अमित प्रसाद, अयान कुमार, मीरा देवी, सोनी चौरसिया, श्रुति गुप्ता, हरगोविन्द पासवान, बरूंधरा रेड्डी, आरती, संतोष प्रसाद, संजना देवी, रीता देवी, रेखा देवी, सरिता वर्मा, मीना देवी, पूजा देवी, सरिता कुमारी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

