राजेश कुमार, रांची. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. एफएमसीजी कंपनियों ने साबुन, सर्फ, शैंपू, फेसवॉश, क्रीम, टूथपेस्ट, चॉकलेट सहित कई चीजों के दाम बढ़ा दिये हैं. यह लोगों के लिए जरूरत के सामान हैं, इसलिए महंगा होने के बाद भी लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. पिछले छह माह में यह बढ़ोतरी हुई है. 500 ग्राम वाला बॉर्नविटा 249 से बढ़ कर 255 रुपये हो गया है. वहीं, 100 ग्राम का हिमालया फेसवॉश 165 से बढ़ कर 179 हो गया है. इसी प्रकार 200 ग्राम का कोलगेट टूथपेस्ट 135 से बढ़ कर 148 रुपये व 60 ग्राम का डव साबुन 25 से बढ़ कर 27 रुपये हो गया है.
इन उत्पादों के भी दाम बढ़े
यही हाल अन्य उत्पादों का भी है. 100 ग्राम का पतंजलि दंतकांति 109 से बढ़ कर 115 रुपये, 250 ग्राम टाटा गोल्ड चायपत्ती 135 से बढ़ कर 140 रुपये, 100 ग्राम का हमाम नीम शॉप 41 से बढ़ कर 42 रुपये व एक किलो का ग्लूकोन-डी 320 से बढ़ कर 340 रुपये हो गया है.वजन में कर देते हैं कमी
एफएमसीजी कंपनियां कई तरह के उपाय लगाती हैं. कंपनियां दाम में बढ़ोतरी न करके वजन में कटौती कर देती हैं. लेकिन, लोगों को इसका पता नहीं चल पाता है.
कीमत में वृद्धि के कारण
झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि क्रूड ऑयल और रॉ मैटेरियल के दाम महंगे हुए हैं. कोविड के बाद एफएमसीजी आइटमों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कंपनी को चाहिए कि मुनाफे को कम कर लोगों को राहत दे. सरकार को भी लोगों को राहत देने के लिए एफएमसीजी आइटमों में जीएसटी कम करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

