रांची. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर गुरुवार को श्वेतांबर जैन मंदिर डोरंडा में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भगवान की स्नान पूजा हुई. फिर भगवान की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मंदिर परिसर से नामकुम रोड, तुलसी चौक, झंडा चौक, श्रीराम भरत मिलाप कार्यालय, पुराना हाइकोर्ट होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची. रास्ते में विभिन्न संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया. मंदिर पहुंचने के बाद भगवान महावीर को मंदिर में रखा गया.
मनमोहक नृत्य पेश किये गये
इस अवसर पर मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. बच्चों और उनकी मां ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी. मां-बेटे व मां-बेटी द्वारा प्रस्तुत युगल नृत्य के अलावा एकल नृत्य की भी प्रस्तुति हुई. साथ ही भगवान महावीर जी के सिद्धांतों व रास्तों पर चलने के लिए एक नाटक का भी मंचन किया गया. इसमें भगवान महावीर की भूमिका में विनय नाहटा दिखे. इसके अलावा निखिल बोथरा, प्रियंका जैन, अनसुला सेठिया, निर्वाण जैन, चिराग जैन, संजय कोठारी, अक्षय जैन, राकेश कोठारी, रिद्धि जैन, खुशबू जैन, खुशी कोठारी और श्रुति जैन ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया. मंच का संचालन सोनल नाहटा ने किया. अक्षय जैन ने महावीर के शरण में सब कुछ है मिलता, सिर को झुका कर देखो विश्वास तो करके देखो…जैसे भजनों पर झुमाया. प्रकाश नाहटा ने महावीर कहूं या महावीर तेरा नाम रहेगा जग में… भजन की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर कांग्रेस नेता आलोक दुबे और भाजपा के रोहित शारदा को सम्मानित किया गया.इनका रहा सहयोग
आयोजन में समाज के संरक्षक संपत लाल रामपुरिया, अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोथरा, सचिव विनय नाहटा, बलवीर जैन, श्री लाल सेठिया, अनिल कोठारी, अजय कोठारी, संजय कोठारी, राकेश कोठारी, शांतिलाल रामपुरिया, नवीन रामपुरिया, मनीष जैन, अक्षय जैन, सुशीला सेठिया, प्रभा बोथरा, सरोज जैन, प्रीति रामपुरिया, शशि कोठारी, प्रेमलता नाहटा, मदनलाल बेगानी, दिनेश सेठ, प्रमोद बोथरा, अक्षय सेठिया, रोहित कोचर, चिराग जैन, विवेक राय सुराणा, राजेश बछावत आदि का सहयोग रहा.श्री राम भरत मिलाप समिति ने किया स्वागत
इस अवसर पर श्री राम भरत मिलाप समिति ने कार्यालय के समीप शोभायात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रोहित शारदा, राजीव केडिया, अनीता अग्रवाल, संजय सुल्तानिया, नीरू अग्रवाल, बीना शारदा, संतोषी गुप्ता, पीयूष विजय, अमित गुप्ता, महेश विजय, प्रिंस पांडेय, जितेंद्र बरनवाल, रवि कुमार, संगीता उपाध्याय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है