19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या है कृषि विभाग का अगला लक्ष्य, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने समीक्षा बैठक के बाद कर दिया खुलासा

Shilpi Neha Tirkey : शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कृषि विभाग का अगला लक्ष्य बीज उत्पादन में झारखंड को आत्म निर्भर बनाना है. ये बातें उन्होंने अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद कही है.

रांची : मंत्री का पदभार संभालने के बाद से ही शिल्पी नेही तिर्की एक्शन मोड में आ चुकी है. वे लगातार विभाग के अधिकारियों से काम का जायजा ले रही है. इसी कड़ी में शनिवार को शिल्पी नेहा तिर्की ने पशुपालन निदेशालय में जीव जंतु कल्याण बोर्ड और बीज निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशु के कल्याण को लेकर धरातल पर काम करने वाले एनजीओ के साथ बहुत जल्द एक वृहद सेमिनार आयोजन किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि कृषि विभाग का लक्ष्य आने वाले समय में झारखंड को बीज उत्पादन में आत्म निर्भर बनाने का है.

एनजीओ के अनुभव लाभ लेगा कृषि विभाग : शिल्पी नेहा तिर्की

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगे कहा कि पशु से संबंधित बहुत सारी जानकारी विभाग के पास भी नहीं है, लेकिन एनजीओ की टीम लगातार इस पर काम कर रही है. जमीनी स्तर पर इनका काम दिखता भी है. इसलिए एनजीओ के अनुभव और पशु कल्याण को लेकर किये गये अध्ययन का लाभ विभाग लेगा. उन्होंने आगे कहा कि आज देश के कई राज्य बीज उत्पादन में ना सिर्फ आत्म निर्भर हैं, बल्कि वे अन्य राज्यों को भी बीज सप्लाई कर रहे हैं. वहीं, झारखंड आज भी बीज के मामले में दूसरे राज्य पर निर्भर है.

झारखंड की सभी खबरें यहां पढ़ें

शिल्पी नेहा तिर्की बोलीं- बीज खरीद पर लाखों रुपये खर्च करती है कृषि विभाग

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग हर साल लाखों करोड़ों रुपये बीज खरीद और वितरण पर खर्च करती है. अभी हाल ही में विभाग की टीम ने कर्नाटक का दौरा किया था. कर्नाटक बीज उत्पादन में किस नीति और शोध को अपना रहा है उससे सीखने की जरूरत है. तभी बीज वितरण में झारखंड भी अपनी अलग पहचान बना पाएगा.

Also Read: Jaishankar Prasad Jayanti: रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा बोले- क्षेत्रीय भाषाओं का संवर्द्धन जरूरी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel