खेल संवाददाता, रांची
एपीयू पंजाब में 8-9 मार्च को होनेवाली सीनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप पुरुष फ्रीस्टाइल/ग्रीको रोमन और महिला फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड की 19 सदस्यीय (13 पुरुष, 04 महिला व 02 प्रशिक्षक) टीम बुधवार को पंजाब रवाना हुई. झारखंड राज्य कुश्ती संघ के सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि टीम में रिंपा कुमारी, अंशु लकड़ा, कोमल मरांडी, सरस्वती कुमारी, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, जुगल साव, रोहित कुमार, प्रभु कुमार साहू, सूरज कुमार, पीयूष कुमार साह, शुभम शर्मा, विवेक कुमार चौधरी, नीतीश कुमार, सत्यम सुमित्रा, चंदन कुमार और प्रकाश पांडेय शामिल हैं. वहीं, पूजा रानी और रामकिशोर टाना भगत टीम के कोच बनाये गये हैं. टीम रवाना होने से पहले सभी पहलवानों को खेल विभाग के सहयोग से किट देकर रवाना किया गया. टीम को झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, के रवि कुमार, संदीप कुमार, भोलानाथ सिंह, रजनीश कुमार, बिजय शंकर सिंह समेत अन्य ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है