प्रतिनिधि, बेड़ो.
थाना क्षेत्र के लापुंग मोड़ के समीप रांची-गुमला मुख्य पर बुधवार की शाम लगभग 6.30 बजे एक स्कूटी सवार व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में स्कूटी सवार 23 वर्षीय मजदूर बंधना उरांव की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बंधना पेशे से ट्रैक्टर चालक था. हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गये हैं. वहीं दुर्घटना के बाद ग्राम प्रधान बुधराम बाड़ा व तंजीर हुसैन ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तत्काल स्कूटी सवार को बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. जहां चिकित्सक डॉ विनीता प्रसाद ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इधर दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलते ही एसआइ अनिल टोप्पो व एएसआइ बिमलेश चौधरी व पीसीआर पुलिस दुर्घटनास्थल से स्कूटी व बोलेरो को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने शव बरामद कर थाना ले आयी है. पुलिस शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजेगी. इधर मृतक की पहचान बंधना उरांव पिता मंगरु उरांव ग्राम डूरू सकरा थाना मांडर के रूप में की गयी. जहां परिजनों ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से पुरनापानी गया था. सड़क पार करने के लिए वह दूसरी साइड की ओर से जा रहा था, तभी सामने से आ रही बोलेरो के साथ सीधी टक्कर हो गयी. मृतक गांव में मजदूरी करता था व ट्रैक्टर भी चलाता था. इधर हादसे में मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.बेड़ो 1, मृतक का फाइल फोटो.
-2, क्षतिग्रस्त स्कूटी और बोलेरो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

