रांची. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ के तत्वावधान में छह सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन चाैथे दिन भी जारी रहा. प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने राज्य सरकार से रसोइया के मानदेय में एक हजार रुपये प्रति माह वृद्धि करने की मांग की. वहीं अन्य मांगों में साल में दो सेट साड़ी, रसोइया के लिए स्थायी नियमावली, न्यूनतम वेतन, संयोजिका एवं अध्यक्ष को भी रसोइया के तर्ज पर मानदेय देने, रसोइया की स्थायी नियमावली जब तक नहीं बनती है, तब तक 60 वर्ष की बाध्यता समाप्त करने और समुचित इलाज की व्यवस्था शामिल है. धरना-प्रदर्शन में प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता देवी केसरी, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, आशा देवी, रजनी लुगुन, संजू देवी, कमला गोप, रानी बोदरा, शांति गगराई, सुखमनी बोदरा शामिल थीं.
विधायक से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल
रांची. बीआरपी सीआरपी एसएस संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निरसा विधायक अरूप चटर्जी से मिला. उनसे बीआरपी सीआरपी की लंबित समस्या के समाधान के लिए विधानसभा सत्र में प्रश्न उठाने का अनुरोध किया. अवर शिक्षा सेवा में आरक्षण, अप्रशिक्षित बीआरपी सीआरपी को प्रशिक्षण, परियोजना में कार्यरत अन्य कर्मियों की तरह बुनियादी सुविधा, इपीएफ कटौती 2015 से करने, सेवा आयु 62 वर्ष करने, संविदा नियमावली की तहत मानदेय विसंगति दूर करने का आग्रह किया. संघ की मांगों पर विधायक ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद, नितिन कुमार, रविंद्र कुमार ठाकुर, कुमार रोहित, कुमार सिकंदर, कमलकांत मेहता आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है