रांची. साईं मंदिर पुंदाग का 15वां स्थापना दिवस 17 अप्रैल को मनेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं भोग के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जा रही है. दिन में 12 बजे के बाद भजन का कार्यक्रम होगा, जो रात तक चलेगा. इसे लेकर स्टेज बना लिया गया है. वहीं भक्तों के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ की संभावना को देखते हुए कई प्रबंध कराये गये हैं.
मॉडल स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन 22 तक
रांची. राज्य के मॉडल स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन 22 अप्रैल तक जमा होगा. जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी 23 अप्रैल तक आवेदन सत्यापित कर सकेंगे. राज्य के 89 मॉडल विद्यालय में नामांकन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रवेश परीक्षा ली जाती है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है