23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Road Accident: झारखंड से गये IRB जवानों की बस नगालैंड में हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 8 लोग घायल

Jharkhand Road Accident: झारखंड के मुसाबनी से गयी आइआरबी-2 (इको-26 कंपनी) जवानों से भरी बस रविवार को वोखा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर ही बस चालक की मौत हो गयी. वोखा से हेलीकॉप्टर के जरिये जवानों को इलाज के लिए दीमापुर लाया गया.

Jharkhand Road Accident: नगालैंड मेंं होनेवाले विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर झारखंड के मुसाबनी से गयी आइआरबी-2 (इको-26 कंपनी) जवानों से भरी बस रविवार को वोखा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर ही बस चालक की मौत हो गयी. वह असम के रहनेवाले थे. वहीं घटना में आठ जवान घायल हो गये. इनमें हवलदार भूषण महतो व आरक्षी आशीष कुमार सिंह की स्थिति गंभीर हैं. जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से दीमापुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में जैप के एडीजी प्रशांत सिंह व पुलिस एसोसिएशन के अधिकारी लगातार नगालैंड प्रशासन के संपर्क में हैं. एडीजी श्री सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से मुहैया करायी गयी बस से जवानों को बस से प्रतिनियुक्ति स्थल पर रविवार को ले जाया जा रहा था.

रास्ते में बस का ब्रेक फेल कर गया. चालक ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद उसने बस को कंट्रोल करने के लिए एक दीवार में टक्कर मार दी. इस वजह से बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि आठ जवान घायल हो गये. सभी को प्रारंभिक इलाज के बाद दीमापुर के एक अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जैप व आइआरबी की 10 कंपनी नगालैंड में विधानसभा चुनाव कराने झारखंड से गयी हुई है. वहां सोमवार को विधानसभा चुनाव है.

घायल जवानों की सूची

  • हवलदार भूषण महतो : कमर व पैर में मोच है.

  • आरक्षी अनूप कुजूर : छाती में चोट

  • आरक्षी शर्मा राम : हल्की चोट है

  • आरक्षी आशीष सिंह : बांया हाथ में फ्रैक्चर

  • हवलदार रवि उरांव : दाहिने पैर में फ्रैक्चर, दाहिने हाथ व कमर में चोट

  • आरक्षी कमलनाथ सिंह : दाहिने पैर में चोट

  • आरक्षी हिमांशु शेखर महतो : बांये पैर व बांये हाथ में चोट, सिर व नाक में भी चोट

  • आरक्षी सुखराम शमद : दोनों हाथ-पैर में चोट

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें