14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स की 60वीं शासी परिषद की बैठक आज

रिम्स शासी परिषद (जीबी) की 60वीं बैठक शनिवार को प्रशासनिक भवन में जस्टिस अमरेश्वर सहाय की उपस्थिति में सुबह 10.30 बजे से होगी. बैठक के एजेंडा को दो भागों में बांटा गया है.

रांची. रिम्स शासी परिषद (जीबी) की 60वीं बैठक शनिवार को प्रशासनिक भवन में जस्टिस अमरेश्वर सहाय की उपस्थिति में सुबह 10.30 बजे से होगी. बैठक के एजेंडा को दो भागों में बांटा गया है. पहले भाग में 18 और दूसरे भाग में 10 एजेंडा शामिल हैं. 18 एजेंडा में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों की नियुक्ति, नर्सिंग स्टाफ, तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति शामिल है. इसके अलावा रिम्स में नये विभागों की स्थापना और उसके अनुसार मैनपावर के पद सृजन पर भी विचार किया जायेगा. विभिन्न विभागों में उपकरणों की खरीद के लिए विभागवार मशीनों की सूची पर भी चर्चा होगी. नये भवनों के निर्माण और पुराने भवनों के जीर्णोद्धार पर भी बैठक में विमर्श किया जायेगा. दवा, सर्जिकल आइटम और जांच के रसायनों की खरीद पर भी सदस्यों की सहमति ली जायेगी. अस्पताल परिसर की जर्जर बिल्डिंगों की तत्काल मरम्मत पर भी चर्चा होगी. अस्पताल में पीने के पानी की व्यवस्था और जलजमाव के निदान के लिए संभावित उपायों पर विचार किया जायेगा. हाइकोर्ट के निर्देश पर गठित टीम द्वारा जांच के बाद चिन्हित की गयी कमियों की रिपोर्ट पर भी जीबी में चर्चा होगी.

ट्रॉमा सेंटर और सेंट्रल इमरजेंसी में व्यापक सुधार पर विचार

शासी परिषद की बैठक में ट्रॉमा सेंटर और सेंट्रल इमरजेंसी में व्यापक सुधार पर विचार किया जायेगा. इन दोनों विभागों में गंभीर मरीज आते हैं, इसलिए यहां भर्ती, वार्ड में शिफ्टिंग और इलाज की प्रक्रिया में सुधार पर मंथन होगा. रिम्स में कार्यरत डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने के उपायों पर भी विचार किया जायेगा. डॉक्टर और कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमिट्रिक अटेंडेंट लागू करने पर भी चर्चा होगी.

सुधार के लिए विशेषज्ञों की कमेटी का प्रस्ताव

रिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिए देश के नामी चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जायेगा. एक एडवाइजरी बोर्ड बनाने पर विचार होगा. रिम्स द्वारा यह भी बताया जायेगा कि मशीन, दवा, सर्जिकल आइटम, जांच के रसायन और अन्य कार्यों के लिए 166.30 करोड़ रुपये की खरीद प्रक्रिया में है. आने वाले समय में 282.77 करोड़ रुपये की खरीदारी की जायेगी. ऑडिट रिपोर्ट के अनुपालन पर भी विचार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel