8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पहुंच कर मरीजों का फीडबैक ले रहे रिम्स निदेशक

रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार वार्डों का औचक निरीक्षण कर मरीजों का फीडबैक ले रहे हैं.

रांची. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार वार्डों का औचक निरीक्षण कर मरीजों का फीडबैक ले रहे हैं. गुरुवार और शुक्रवार को उन्होंने कई विभागों में जाकर वार्डों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जानेवाले मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत भी की. उनसे पूछा कि इलाज के दौरान क्या-क्या सुविधा मिली. बाहर से दवाएं तो नहीं खरीदनी पड़ी? इस पर कई मरीजों के परिजनों ने बाहर से दवा खरीदने की बात कही. वहीं, कुछ मरीजों ने अस्पताल में मिली सुविधा से संतुष्टि जाहिर की.

रिम्स निदेशक ने की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

रांची. रिम्स निदेशक सह न्यूरो सर्जन डॉ राजकुमार और न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने शुक्रवार को एक युवक की ब्रेन सर्जरी की. जमशेदपुर निवासी 37 वर्षीय युवक को ब्रेन में ट्यूमर हो गया था. उसे सर्जरी के लिए रिम्स रेफर किया गया था. ट्यूमर की सर्जरी जटिल थी, लेकिन विभाग के डॉक्टरों ने निदेशक के साथ मिलकर इसे 20 मिनट में ही निकाल दिया. परिजनों ने बताया कि मरीज करीब एक साल से सिर में दर्द की समस्या से परेशान था. उसे 25 मार्च को भर्ती कराया गया था. फिलहाल, मरीज की स्थिति ठीक है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी रिम्स निदेशक ने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें