रांची. सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) स्पेशल राउंड काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह काउंसिलिंग तीन राउंड में होगी. जिसके तहत ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) काउंसिलिंग के बाद बची हुई सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया होगी. जिसके माध्यम से देशभर के एनआइटी, ट्रिपल आइटी, गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विभिन्न ब्रांच के लिए सीट आंवटन किया जायेगा.
रिक्त सीटों की सूची जारी होगी
जोसा काउंसिलिंग के अंतिम रांउड के बाद 30 जुलाई को रिक्त सीटों की सूची जारी होगी. रजिस्ट्रेशन, पेमेंट व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 30 जुलाई से ही शुरू होगी. मॉक सीट आवंटन तीन अगस्त को जारी होगा. च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि सात अगस्त है. पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 9 अगस्त को जारी होगा. 12 अगस्त तक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया चलेगी. वहीं दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 अगस्त को जारी होगा. तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 19 अगस्त को जारी होगा. इधर जोसा काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है