रांची.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में शुक्रवार को पहले मैच में आर्यन कोकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाये. जवाब में आरसीए ब्लू की पूरी टीम 149 रन पर आउट हो गयी. दूसरे मैच में गोस्वामी सीएवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये. जवाब में एस बड़ाइक सीए की पूरी टीम 156 रन बना कर आउट हो गयी.आर्यन कोकर बी :
209 रन (रवि कुमार 54, निखिल 42, अनूप तीन व प्रीतम दो विकेट).आरसीए ब्लू :
149 रन (प्रीतम 40, रवि रंजन 31, कृष्णा चार विकेट).गोस्वामी सीएवी :
177 रन ( शौर्य 32, सौरभ 29, सुमित 26, रौनक चार व हर्ष तीन विकेट).बड़ाइक सीए :
158 रन (शाकिर रहमान 65 रन, रवि प्रधान पांच विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है