31.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रैविमो ने रोजगार को लेकर रोहिणी पीओ को सौंपा मांग पत्र

रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रोहिणी पीओ कार्यालय परिसर में हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज. रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रोहिणी पीओ कार्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता रैविमो नावाडीह करकट्टा ओसीपी अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा ने की. बैठक में रोहिणी परियोजना के अंतर्गत ढूब बस्ती (ब्लास्टिंग व प्रदूषण से प्रभावित) के ग्रामीणों को विस्थापित कर अन्यत्र बसाने की मांग की गयी. साथ ही तुमांग, लपरा व मायापुर पंचायत के प्रभावित गांव में डीप बोरिंग, सड़क, स्वास्थ्य आदि सीएसआर योजनाओं से लाभान्वित कर उक्त गांव का विकास करने की मांग की गयी. अध्यक्षता कर रहे रैविमो नावाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सीसीएल प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि संबंधित परियोजना से निर्गत सीएसआर सहित योजनाओं को करने के लिए स्थानीय बेरोजगार इच्छुक युवकों को प्राथमिकता दिया जाये. उक्त मांगो को लेकर रैविमो ने रोहिणी पीओ राजेंद्र प्रसाद को एक मांग पत्र भी सौंपा है. बैठक में तुमांग मुखिया संतोष महली, पंसस सहदेव महली, उप मुखिया मंटू मुंडा, लपरा मुखिया पुतुल देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, रैविमो के श्रवण भोगता, गणेश मुंडा, भरत महतो, दिनेश गुप्ता, कुलदीप गंझू, उमेश, गुड्डू गंझू, बिनोद मुंडा, ताहिर अंसारी, रामधारी गंझू, विजय गंझू, शत्रुधन मुंडा, दशरथ तुरी, अजय गंझू, धर्मदेव ठाकुर, पिंटू सहित रोहिणी मैनेजर दीपक कुमार, सर्वेयर सतपाल सिंह अन्य मौजूद थे. फ़ोटो 2 – पीओ को मांगपत्र सौंपते जनप्रतिनिधियों के साथ रैविमो के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel