Ration Card E-KYC: झारखंड में राशन कार्ड धारक 31 मार्च तक राशन कार्ड का ई-केवाईसी करवा सकेंगे. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पीला और गुलाबी राशन कार्ड का ई-केवाईसी शुरू होने जा रहा है. राशन कार्डधारियों की सहूलियत और शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य में ई-केवाईसी सप्ताह का आयोजन किया जेयगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों में 21 से 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह आयोजित होगा. इसके तहत जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कार्डधारियों के घर जाकर ई-केवाईसी करवायेंगे.
ई-केवाईसी के साथ आधार सीडिंग का भी होगा काम
इस संबंध में कहा गया है कि अगर कार्ड धारक का मोबाईल नंबर सत्यापित (वेरिफाइड) नहीं है, तो इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी. अधिकारी ने कहा है कि आधार सीड नहीं होने की स्थति में ई-केवाईसी के दौरान ही आधार सीडिंग का भी काम किया जायेगा. राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से मुफ्त में अनाज दिया जाता है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास
सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड है अनिवार्य
झारखंड सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया है. हेमंत सोरेन सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना भी ऐसी ही योजना है. अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार 18 से 50 साल तक की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देती है.
इसे भी पढ़ें
20 मार्च को कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, आपके यहां क्या है भाव, यहां देखें
Indian Railways News: अप्रैल में मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, पूरी लिस्ट यहां देखें
Gas Leak in Jharkhand: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गैस लीक, 2 छात्रा और रसोईया झुलसी