Indian Railways News: अगर आपने भी अप्रैल के महीने में बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा या पश्चिम बंगाल जाने की योजना बनायी है, तो यह खबर आपके काम की है. खासकर उन लोगों के लिए जनकी ट्रेनें धनबाद और गोमो के रास्ते चलती है. जी हां. मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अगले महीने प्रभावित रहेंगी. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
18 अप्रैल, 25 अप्रैल और 2 मई को रांची से रद्द रहेगी मौर्य एक्सप्रेस
रेलवे ने कहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे में विकास कार्यों की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 18 अप्रैल, 25 अप्रैल और 2 मई को रांची से प्रस्थान करने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को गोरखपुर से चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 21 और 28 अप्रैल को नहीं चलेगी
21 और 28 अप्रैल को गोरखपुर से शालीमार के बीच चलने वाली ट्रेन 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, 22 और 29 अप्रैल को 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. 24 अप्रैल से 3 मई तक 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (मौर्य) रद्द रहेगी. 26 अप्रैल से 5 मई तक 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (मौर्य) रद्द रहेगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास
11 अप्रैल को मौर्य एक्सप्रेस भटनी तक ही जायेगी
11 अप्रैल को रांची से गोरखपुर के लिए चलने वाली रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 12 अप्रैल को गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस भटनी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें. साथ ही ट्रेनों से जुड़े हर अपडेट के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कब-कब कौन सी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, यहां देखें लिस्ट
- 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 25 अप्रैल और 2 मई को रद्द
- 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को रद्द
- 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 21 और 28 अप्रैल को रद्द
- 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 और 29 अप्रैल को रद्द
- 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (मौर्य) 24 अप्रैल से 3 मई तक रद्द
- 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (मौर्य) 26 अप्रैल से 5 मई तक रद्द
- 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 अप्रैल को भटनी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी
- 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस 12 अप्रैल को भटनी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी
इसे भी पढ़ें
20 मार्च को कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, आपके यहां क्या है भाव, यहां देखें

