Gas Leak in Jharkhand| सिमडेगा, रविकांत साहू: झारखंड के एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गैस लीक होने की वजह से 2 छात्रा और रसोईया झुलस गयी हैं. गैस लीक की वजह से लगी आग में झुलसी दोनों छात्राएं 11वीं में पढ़तीं हैं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्राओं और रसोईया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां तीनों का इलाज चल रहा है.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोलेबिरा में हुई घटना
घटना सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड में हुई है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोलेबिरा गुरुवार 25 मार्च 2025 को रसोई में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गयी. इसमें 11वीं की 2 छात्रा ऐश्वर्या सिंह और आरती कुमारी के साथ-साथ रसोईया किरण कुमारी झुलस गयीं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कहा है कि तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें
20 मार्च को कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, आपके यहां क्या है भाव, यहां देखें
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास