रांची. राज्य के उत्तर-पूर्व हिस्सों यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में मंगलवार को गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी सहित अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं-कहीं बादल छाये रहेंगे और अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. सोमवार को गोड्डा में पांच मिमी बारिश हुई.
राज्य के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी सतायेगी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में 12 से 15 जून तक मॉनसून के प्रवेश करने की संभावना है. ऐसे में मंगलवार से राज्य के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी सतायेगी. अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. राज्य में सोमवार को सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम तथा पिछले 24 घंटे में एक डिग्री अधिक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है