Ranchi University Convocation 2025: रांची-रांची विश्वविद्यालय द्वारा सात मार्च 2025 को आयोजित 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के बीच तीन मार्च से पांच मार्च 2025 तक अंग वस्त्र और गेट पास का वितरण किया जायेगा. इसके लिए मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी तथा पीजी कॉमर्स विभाग में अलग-अलग 10 काउंटर बनाये गये हैं. समारोह में शामिल होने के लिए 28 फरवरी 2025 को आवेदन करनेवाले 109 विद्यार्थियों को शहीद चौक स्थित विवि मुख्यालय (हेडक्वार्टर) के परीक्षा विभाग से चार और पांच मार्च को दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक अंग वस्त्र व गेट पास दिया जायेगा. विद्यार्थियों को अपने साथ आवेदन शुल्क की प्राप्ति रसीद, प्रवेश पत्र, अंक पत्र की प्रति, डीएससी/डी लिट/पीएचडी वाले छात्र को रिजल्ट की प्रति लानी होगी. दीक्षांत समारोह में कुल 4410 विद्यार्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया है. इनके बीच अंगवस्र और गेट पास का वितरण किया जाएगा.
काउंटर की स्थिति
काउंटर संख्या एक से पांच पीजी कॉमर्स विभाग तथा काउंटर संख्या छह से 10 सेंट्रल लाइब्रेरी मोरहाबादी में बनाये गये हैं.
विषय–विद्यार्थियों की संख्या–काउंटर नंबर
गोल्ड मेडल–63–01
डीएससी/डी-लिट/पीएचडी/एलएलएम/एमफिल–237–01
एमएससी–533–03
सभी वोकेशनल–565–04
एमकॉम–551–05
मानवशास्त्र/बांग्ला/अर्थशास्त्र/अंग्रेजी–453–06
भूगोल–436–07
हिंदी–566–08
इतिहास/हो/गृह विज्ञान/टीआरएल–486–09
राजनीतिशास्त्र/मनोविज्ञान/संस्कृत/संताली/समाजशास्त्र/उर्दू–10
विषय–विद्यार्थी की संख्या
डी-लिट–01
पीएचडी–03
एलएलएम–05
एमसीए–08
एमफिल–02
एमएससी–09
एमकॉम–16
एमबीए–10
एमएड–01
एमए–54
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा