20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची में नहीं रूक रहा हादसों का सिलसिला, अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत, 6 लोग घायल

राजधानी रांची के अलग अलग हादसों में 3 बाइक सवारों की मौत हो गयी. जबकि 6 लोग घायल हैं. पहली घटना नामकुम थाना क्षेत्र के पास घटी. दूसरी और तीसरी घटना टाटीसिल्वे व खलारी की है.

राजधानी में मंगलवार को हुए तीन सड़क हादसों में दो छात्राओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह घायल हो गये हैं. इनमें से किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था. पहला हादसा नामकुम थाना क्षेत्र के कोजाटोली के समीप मंगलवार शाम 7:30 बजे हुआ. यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक और दो युवतियों को चपेट में ले लिया.

हादसे में बाइक सवार नामकुम के चाय बगान निवासी निभा कुमारी (17 वर्ष, पिता-अजीत पासवान) व घाघरा नीचे टोली निवासी शिवानी कच्छप (20 वर्ष, पिता-स्व संटू कच्छप) की मौत हो गयी. वहीं, बाइक चला रहे छोटू कच्छप घायल हो गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. निभा, शिवानी व छोटू केटीएम बाइक से तुपुदाना से नामकुम की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया.

निभा और शिवानी सड़क पर दाहिनी ओर गिर गयी, जिससे दोनों वाहन की चपेट में आ गयी. वहीं, छोटू सड़क के बायीं ओर गिरा. शिवानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल निभा को आनन-फानन में रिम्स पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक छात्राओं व घायल युवक के परिजनों को सूचना दी गयी.

थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि निभा एवं शिवानी डोरंडा कॉलेज में बीए पार्ट थर्ड इयर की छात्राएं थीं. निभा तीन बहन एवं एक भाई में तीसरे स्थान पर थी. वहीं, शिवानी के तीन बहन एवं एक भाई हैं. पुलिस की छानबीन में पता चला कि बाइक का रजिस्ट्रेशन संदीप तिर्की के नाम पर है. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.

बेकाबू बाइक सवार ने दीवार में मारी टक्कर, मौत

टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के बडाम गांव में सप्ताहिक बाजार के समीप बाइक सवार ने अर्द्धनिर्मित दीवार में टक्कर मार दी. हेलमेट नहीं पहनने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोट आयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है. खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

खलारी में बोलेरो गड्ढे में गिरी, पांच घायल

खलारी के जी टाइप मोड़ के समीप बोलेरो गड्ढे में गिरी. इसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों को सीसीएल डकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन्हें रिम्स भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें