9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची प्रेस क्लब में जल्द शुरू होगा 40 बेड का कोविड अस्पताल, मीडियाकर्मियों के लिए बेड रहेगा रिजर्व

रांची : रांची प्रेस क्लब (Ranchi Press Club) में शुरू किये जाने वाले बिरसा मुंडा कोविड केयर मल्टीफैस्लिटी हॉस्पिटल की तैयारी आरंभ हो गयी है. प्रेस क्लब के ग्राउंड फ्लोर में बेड और उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. अगले चार दिनों में यह कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनकर तैयार हो जायेगा. झारखंड का रांची प्रेस क्लब पहला ऐसा संस्थान होगा जहां मीडियाकर्मियों के लिए कोविड अस्पताल बनाया गया है.

रांची : रांची प्रेस क्लब (Ranchi Press Club) में शुरू किये जाने वाले बिरसा मुंडा कोविड केयर मल्टीफैस्लिटी हॉस्पिटल की तैयारी आरंभ हो गयी है. प्रेस क्लब के ग्राउंड फ्लोर में बेड और उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. अगले चार दिनों में यह कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनकर तैयार हो जायेगा. झारखंड का रांची प्रेस क्लब पहला ऐसा संस्थान होगा जहां मीडियाकर्मियों के लिए कोविड अस्पताल बनाया गया है.

40 बेड वाले इस कोविड अस्पताल में मीडियाकर्मियों के लिए कुछ बेड रिजर्व रहेगा. ताकि कोरोना की चपेट में आए मीडियाकर्मियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. मीडियाकर्मियों के लिए यहां इलाज की व्यवस्था निशुल्क रहेगी.

रांची प्रेस क्लब, मिशन ब्लू फाउंडेशन, कमलभद्र फैस्लिटी और न्यूज-11 भारत के सहयोग से 40 बेड की क्षमता वाले इस कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर, आइसीयू और एम्बुलेंस सहित सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरण मौजूद रहेंगे. अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों और करीब 50 पारा मेडिकल स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवा देंगे.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई का निधन, 16 अप्रैल को हुए थे कोरोना पॉजिटिव

अस्पताल में मेडिकल हेड डॉ अभिषेक राज के नेतृत्व में 8 डॉक्टर अपनी सेवा देंगे. जिसमें डॉ इकबाल हसन वारिस, डॉ श्रेया प्रसाद, डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ संजीत कुमार, कुमार अनिकेत, डॉ अभिषेक शर्मा और डॉ अमन कुमार शामिल हैं. जो 24 घंटे अपनी सेवा देंगे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel