21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : एचइसी आवासीय परिसर में एक हजार एकड़ से अधिक जमीन है खाली

एचइसी के मुद्दे पर नौ को भारी उद्योग मंत्री ने बुलायी है बैठक. कई सार्वजनिक लोक उपक्रम कंपनी भी जमीन लेने को है तैयार. जमीन को दीर्घकालीन लीज पर देकर जुटाई जा सकती है राशि.

वरीय संवाददाता, रांची

गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी कर्मियों को नौ दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक का बेसब्री से इंतजार है. उक्त तिथि को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ की पहल पर भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी एचइसी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी के पास कुल 7199.51 एकड़ जमीन थी. इसमें एचइसी ने राज्य सरकार को 2342.03 एकड़, सीआइएसएफ को 158 एकड़, स्मार्ट सिटी के लिए झारखंड सरकार को 647.08 एकड़ व लीज पर 313.31 एकड़ जमीन दी है. वहीं, 73.05 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण है. वर्तमान में एचइसी के पास 3666.04 एकड़ जमीन है. इसमें आवासीय परिसर में एक हजार एकड़ से अधिक जमीन खाली पड़ी हुई है. अगर मंत्रालय उक्त जमीन को दीर्घकालीन लीज पर दे, तो एचइसी को बड़ी राशि मिल सकती है. इसके अलावा एसबीआइ ने भी एचइसी को जमीन के एवज में लोन देने की बात कही है. वहीं, कई सार्वजनिक लोक उपक्रम कंपनियों ने पांच से 10 एकड़ जमीन एचइसी से लीज पर लेने की बात कही है.

अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग के बिना एचइसी नहीं चल सकता है. कंपनी पर करीब 2500 करोड़ की देनदारी है. वहीं, प्लांटों का जीर्णोद्धार भी जरूरी है. इसके लिए आर्थिक पैकेज सबसे अहम है. अधिकारी ने बताया कि एचइसी की मशीनें पुरानी हो गयी हैं. इस कारण कार्यादेश पर अधिक लागत आती है और समय पर कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं. एचइसी प्रबंधन ने मंत्रालय को कई प्रस्ताव भेजे हैं. इसमें जमीन को दीर्घकालीन लीज पर देकर राशि एकत्रित करना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel