19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1948 में शुरू हुई रांची में रावण दहन की परंपरा, पाकिस्तान के बन्नू से आये शरणार्थियों ने शुरू की थी परंपरा

Ranchi Me Ravan Dahan History: आज की झारखंड की राजधानी रांची में दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघदान के पुतला के दहन की शुरुआत वर्ष 1948 में हो चुकी थी. पाकिस्तान के बन्नू से आये 10-12 शरणार्थियों ने इसकी शुरुआत की थी. पहले 10-12 फीट के पुतले जलाये जाते थे. धीरे-धीरे पुतले का आकार बढ़ता गया और आयोजन का पैमाना भी बड़ा और भव्य होता गया. रांची में रावण दहन का क्या है इतिहास, यहां पढ़ें.

Ranchi Me Ravan Dahan History: रांची में रावण दहन की शुरुआत 1948 में हुई थी. उस समय बन्नू (पाकिस्तान) से आये 10-12 शरणार्थी परिवारों ने पहली बार दशहरा पर 12 फीट के रावण का पुतला बनाया था. डिग्री कॉलेज (वर्तमान रांची कॉलेज) के प्रांगण में लाला मनोहर लाल नागपाल, कृष्ण लाल नागपाल, अमीर चंद सतीजा (तीनों अब स्वर्गीय) आदि ने अपने हाथों से रावण का निर्माण किया. गाजे-बाजे और पंजाबी ढोल-नगाड़ों के बीच लगभग 300-400 लोगों की मौजूदगी में पुतले का दहन हुआ था.

  • पहले रावण का पुतला 12 फीट का बनाया गया था
  • आयोजन की जिम्मेदारी पंजाबी हिंदू बिरादरी को सौंपी गयी
  • 1960 से मोरहाबादी मैदान बना रावण दहन का स्थायी स्थल
Ranchi Me Ravan Dahan History Jharkhand
रांची में हर साल धू-धूकर जलता है रावण का पुतला.

रावण के पुतले की लंबाई बढ़ी, बारी पार्क में होने लगा रावण दहन

वर्ष 1950 से 1955 के बीच पुतले का आकार 25 से 35 फीट तक बढ़ा और बारी पार्क में रावण दहन होने लगा, जहां 25-40 हजार लोग जुटते थे. धीरे-धीरे खर्च बढ़ने पर आयोजन की जिम्मेदारी पंजाबी हिंदू बिरादरी को सौंपी गयी. लाला देशराज, लाला केएल खन्ना और अन्य समाजसेवियों ने इसे आगे बढ़ाया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1960 से मोरहाबादी में हो रहा है रावण दहन

कुछ वर्षों तक आयोजन राजभवन के सामने हुआ, लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए 1960 से इसे मोरहाबादी मैदान में स्थायी रूप से आयोजित किया जाने लगा. आज यह परंपरा सिर्फ रावण नहीं, बल्कि मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों के दहन के साथ भव्य उत्सव का रूप ले चुकी है. एक छोटे से प्रयास से शुरू हुई यह परंपरा अब रांची का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आकर्षण बन चुकी है.

इसे भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र, झारखंड में 3 दिन होगी बारिश, कई जगहों पर भारी वर्षा की चेतावनी

सिमडेगा में नकाबपोश बदमाशों ने 2 कैथोलिक पादरियों पर किया हमला, चर्च में लूट से आक्रोश, रोड जाम

झारखंड के 2 प्रवासी मजदूरों की कर्नाटक में मौत, 3 महीने काम करने गये थे बेंगलुरु

Indian Railways News: अंबाला के लिए रांची से कल रात 10:45 बजे खुलेगी स्पेशल ट्रेन, जल्दी बुक करा लें सीट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel