21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो प्रवक्ता का विपक्ष पर आरोप, मंईयां सम्मान योजना पर भ्रम फैला रही भाजपा

Ranchi: झामुमो प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा पर मंईयां सम्मान योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर निराधार आरोप लगा रही है. इस योजना के दुरुपयोग को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है.

Ranchi: झामुमो ने भाजपा पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. झामुमो प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा जनता के देश का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निराधार आरोप लगा रही है. जनता ने भाजपा को विपक्ष में बैठने के साथ ही सकारात्मक राजनीति करने का मौका दिया है. लेकिन भाजपा के लोग इस बात को समझ नहीं रहे हैं. इनकी राजनीति भ्रम फैलाने और अवरोध पैदा करने तक सीमित हो चुकी है. भाजपा मंईयां सम्मान योजना को लेकर तथ्यहीन बातें कर रही हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

योजना के दुरुपयोग को रोकना सरकार का दायित्व

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि अगर भाजपा को बहन-बेटियों की इतनी ही चिंता थी, तो इन्होंने अपने कार्यकाल में इस तरह की कोई योजना क्यों नहीं लायी. इस योजना के तहत हेमंत सरकार 58-60 लाख बहन-बेटियों को आर्थिक संबल दे रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. सरकार का दायित्व है कि वह इस योजना के दुरुपयोग को रोके, ताकि केवल पात्र लाभुक ही इसका लाभ उठा सकें.

इसे भी पढ़ें  झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

राज्य के विकास पर है फोकस

झामुमो प्रवक्ता ने भाजपा को सवालों को घेरे में लेते हुए कहा कि भाजपा का उद्देश्य विकास कार्यों में बाधा डालना है. हेमंत सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कई अहम निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो भाजपा के प्रोपेगैंडा से विचलित होने वाली नहीं है. जनता ने इंडिया गठबंधन को विकास के लिए चुना है, जिसे हम पूरी निष्ठा के साथ करेंगे.

इसे भी पढ़ें

रांची की ये 3 जगहें हैं छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट, फैमिली और दोस्तों के साथ करें विजिट

अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 बैच गुणवत्ता जांच में फेल, सप्लायर को भेजा गया नोटिस

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel