29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी शोभायात्रा के लिए सात क्षेत्रों में बंटी रांची, 17 टोलियां करेंगी निगरानी

श्री महाबीर मंडल के पदाधिकारियाें ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी महोत्सव को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है.

रांची.

श्री महाबीर मंडल के पदाधिकारियाें ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी महोत्सव को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. 17 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा निकाली जायेगी. मंडल अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, मंत्री दीपक ओझा और अन्य पदाधिकारी सोमवार को प्रेस मीट में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बार 10 लाख से भी ज्यादा रामभक्त बजरंग बली का झंड़ा, पताका, गाजा-बाजा एवं पारंपरिक हथियार के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे. शोभायात्रा के संचालन के लिए मंडल ने पूरी रांची को सात क्षेत्रों में बांटा है. 17 टोलियां बनायी गयी हैं. इसमें 1500 से भी ज्यादा मंडल के पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

दोपहर दो बजे निकलेगी शोभायात्रा

श्री महाबीर मंडल की अगुवाई में दोपहर दो बजे मुख्य शोभायात्रा पंडरा, बजरा, बड़गाईं, गाड़ी होटवार, लोवाडीह, चुटिया और पुंदाग से निकाली जायेगी. पंडरा, बजरा से निकलनेवाली शोभायात्रा पिस्का मोड़, रातू रोड होते हुए महाबीर चौक पहुंचेगी. धावन नगर, कांके रोड, हातमा गांधीनगर की शोभायात्रा भी महावीर चौक पहुंचेगी. बड़गाईं, मेडिकल चौक, एदलहातु, करमटोली, जेल चौक, कचहरी चौक की ओर से आनेवाली शोभायात्रा शहीद चौक पहुंचेगी. वहीं गाड़ी होटवार, कोकर, लालपुर, थड़पखना की शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक, लोवाडीह, कांटाटोली, पत्थलकुदुवा, पुरुलिया रोड की ओर से आनेवाली शोभायात्रा सर्जना चौक, नामकुम, चुटिया, गुदड़ी, कर्बला चौक और चर्च रोड की ओर से आनेवाली शोभायात्रा काली मंदिर चौक पहुंचेगी. वहीं हिंदपीढ़ी, लेक रोड, मल्लाह टोली की शोभायात्रा उर्दू लाइब्रेरी चौक, भुतहा तालाब, व्यायामशाला, नौवा टोली, जालान रोड की ओर से आनेवाली शोभायात्रा शहीद चौक, पुंदाग, अरगोड़ा, गाड़ीखाना, पुरानी रांची, अपर बाजार की ओर से आनेवाली शोभायात्रा शहीद चौक और सामलौंग, चुटिया, बहुबाजार, चर्च रोड की ओर से आनेवाली शोभायात्रा संकटमोचन मंदिर के पास मेन रोड पहुंचेगी.

ये करेंगे नेतृत्व

अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, मंत्री दीपक ओझा, उपाध्यक्ष राजा सेन गुप्ता, राजकिशोर, सह मंत्री गोपाल सोनी, उदय रविदास, प्रेमचंद चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रमोद सास्वत, प्रचार मंत्री, मुन्ना शर्मा, अंकेक्षक प्रदीप, कुमार गुप्ता, कार्यालय मंत्री आदि शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें