रांची (वरीय संवाददाता). रामनवमी के दौरान स्वास्थ्य विभाग आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखा. राजधानी के मेन रोड से निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान बुधवार को तलवारबाजी में कई लोग घायल हो गये. खबर लिखने तक सात लोगों की मरहम पट्टी कर उपचार किया जा चुका था. तलवारबाजी का करतब दिखाते हुए एक युवा के हाथ में दूसरे की तलवार की नोक लग गयी, जिससे उसका बायां हाथ बुरी तरह लहू-लुहान हो गया. वहीं, एक दूसरे युवा की नाक से तलवार की नोक लग गयी, जिससे उसका नाक कटते-कटते बच गया. नाक पर लगी चोट से उसकी पूरी सफेद शर्ट खून से लाल हो गयी. जैसे-जैसे युवा घायल होते गये, वैसे-वैसे चिकित्सा दल के सदस्य उन्हें लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचते रहे. शोभायात्रा के मार्ग में 108 एंबुलेंस भी खड़ी रही. मेडिकल टीम को सहयोग कर रहे अस्पताल के सुपरवाइजर अजीत कुमार ने बताया कि ज्यादातर युवा तलवारबाजी में घायल हुए थे. कुछ लाठी भांजने के दौरान बुरी तरह से चोटिल होकर पहुंचे थे. ज्ञात हो कि सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने आकस्मिक चिकित्सा दल की तैनाती की थी, जो शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात रहा. सदर अस्पताल की इमरजेंसी सहित सीएचसी व पीएचसी स्तर के अस्पतालों में एक शिफ्ट में विशेषज्ञ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ, आवश्यक दवा और ऑक्सीजन सिलिंडर के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे.
BREAKING NEWS
रामनवमी : तलवारबाजी में कई लोग घायल, सदर अस्पताल में हुआ इलाज
रामनवमी के दौरान स्वास्थ्य विभाग आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखा. राजधानी के मेन रोड से निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान बुधवार को तलवारबाजी में कई लोग घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement