पिपरवार. पिपरवार में गुरु नानक जयंती के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जयंती कार्यक्रम को लेकर बचरा गुरुद्वारा में सोमवार को गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 10 बजे निशान साहेब का चोला बदला जायेगा. बुधवार को अखंड पाठ की पूर्णाहुति के साथ कीर्तन दरबार सजाया जायेगा. अरदास के बाद अटूट लंगर का आयोजन होगा. गुरु नानक जयंती को लेकर पिपरवार के सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा में अपनी सेवा दे रहे हैं. गुरु नानक जयंती को लेकर गुरुद्वारा की रंगाई-पुताई व सजाने का काम जोर शोर से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

