23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रज्ञा केंद्र संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप, थाना पहुंची महिलाएं

अवैध निकासी का आरोप लगाते हुए रातू थाना में शिकायत की पाली की महिलाएं

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के पाली गांव की तीन महिलाओं के खाते से अवैध निकासी करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने पाली पंचायत भवन के प्रज्ञा केंद्र संचालक मिन्हाज अंसारी पिता मनसूर अंसारी पर धोखाधड़ी कर गलत तरीके से फिंगर प्रिंट लेकर राशि निकालने का आरोप लगाया है. तीनों महिलाओं ने रातू थाना में मिन्हाज अंसारी के विरुद्ध रातू थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पाली पंचायत भवन में 29 अप्रैल को मईंयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए कैंप लगाया गया था. जिसमें उक्त महिलाओं समेत कई अन्य लाभुकों ने भी केवाइसी के लिए फिंगर प्रिंट दिये. प्रज्ञा केंद्र संचालक ने सभी लाभार्थियों को बोला कि 24 घंटे में सभी का केवाइसी हो जायेगा. इसके बाद महिलाओं के मोबाइल में ओटीपी आना शुरू हो गया. मंगरी उराइंन पति आयता उरांव के खाते से तीन दिनों में लगभग 26,811 रुपये, प्रीति कुमारी पिता रणजीत गोप के खाता से 7500 रुपये व सीमा उराइंन के खाते से 11205 रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले को लेकर जब पीड़ित महिलाओं ने प्रज्ञा केंद्र संचालक से पूछताछ की तो वह भड़क गया. उसने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर भगा दिया. मामले को लेकर रातू सीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया. प्रज्ञा केंद्र संचालक मिन्हाज भी मोबाइल फोन नहीं उठाया है.

अवैध निकासी का आरोप लगाते हुए रातू थाना में शिकायत की पाली की महिलाएंB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel