पिपरवार.
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सीसीएल के सौजन्य से पिपरवार में शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी बचरा अस्पताल से प्रारंभ हुई और थाना चौक होते हुए चार नंबर चौक पहुंची. इसके बाद सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जितेंद्र कुमार सिंह ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि वे देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री थे. उनकी प्रखर राष्ट्रीय एकता की भावना ने उन्हें लौह पुरुष बनाया. उन्होंने देश को एकसूत्र में जोड़ा. मौके पर अशोक वेस्ट पीओ विमल कुमार, एसओपी नागेश गोपाल, थाना प्रभारी अभय कुमार, एसओपी कुंदन कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, रीना देवी, सतीश पांडेय, भीम सिंह यादव, रवींद्रनाथ सिंह, इकबाल हुसैन, इस्लाम अंसारी, एसओ हेमचंद महतो, कार्मिक अधिकारी अरुण कुमार महतो सहित काफी संख्या में महिला होमगार्ड शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

