7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भेजा जेल

इटकी थाना क्षेत्र के रहमत नगर निवासी सोहेल अंसारी के अपहरणकर्ता में से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया

इटकी.

इटकी थाना क्षेत्र के रहमत नगर निवासी सोहेल अंसारी के अपहरणकर्ता में से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में सफरोज अंसारी पिता अलीम अंसारी व सरताज अंसारी पिता महिरुद्दीन अंसारी शामिल हैं. दोनों अपराधकर्मी नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित बसिला गांव के रहनेवाले हैं. उक्त जानकारी बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम ने बुधवार को इटकी थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया इटकी रहमत नगर निवासी सुफेदा खातून पति जाकीर अंसारी ने मंगलवार को इटकी थाना में अपने पुत्र के अपहरण किये जाने की लिखित सूचना दी थी. सुफेदा ने पुलिस को बताया कि कौसर अंसारी और शमीम अंसारी ने उसके पुत्र सोहेल अंसारी का अपहरण कर लिया है और दो लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांड दर्ज कर तकनीकी सेल की मदद से नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेर जंगल से सफरोज और अलीम अंसारी को धर दबोचा और अपह्रत सोहेल अंसारी को सही सलामत बरामद कर लिया. जबकि कांड को अंजाम देनेवाले मुख्य अपहर्ता नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर गांव निवासी कौसर अंसारी पिता रिजुद्दीन और बसिला गांव निवासी समीम अंसारी पिता जाकीर अंसारी भागने में सफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel